ट्यूर माय इंडिया 9 रात/ 10 दिन का एन्चांटिंग केरल पैकेज ऑफर कर रहा है। पैकेज में स्टार होटल स्टे, ट्रांसपोर्ट ट्रांसफर, मील्स और साइट सीइंग शामिल है। केरल का सफर लाइफटाइम एक्सपीरियंस है। यहां का वातावरण, हरियाली, बैकवॉटर, हिल स्टेशंस, कुजीन पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। पैकेज की शुरूआत कोचीन से होगी। यहां पर एसिस्टेंस मिलेगा, जो मुनार तक लेकर जायेगा। दोपहर तक पहुंच जायेंगे। रास्ते में वालारा, चेयारा, अटाकाडू वॉटरफाल देखने को मिलेगा। इसके अलावा स्पाइस प्लांटेशन भी देख सकते हैं। कोडानाडे एलीफेंट केयर सेंटर पर भी रुकेंगे और यह एक अलग अनुभव होगा। दूसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद मुनार में पूरे दिन साइट सीइंग का कार्यक्रम रहेगा। एनामुडी का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। इसके अलावा क्राइस्ट चर्च, एरावीकुलम नेशनल पार्क में वाइल्डलाइफ देखने का आनंद मिल सकता है। शाम को होटल लौट आयेंगे। रात्री प्रवास यहीं पर होगा। तीसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद मुनार से थेकाडी जायेंगे। थेकाडी पहुंचकर होटल चैकइन करने के बाद रिलेक्स करेंगे। इसके बाद पेरियार नेशनल पार्क और मुल्लापेरियार डैम की विजिट होगी। यहां पर मसालों की खेती के नजारे भी ले सकते हैं। मसालें खरीदने के लिये भी दुकानें हैं। नाइट स्टे थेकाडी में होगा। चौथे दिन बे्रकफास्ट के बाद बोटिंग के लिये जायेंगे और केरल मार्शियल आर्ट, ट्रेडीशनल डांस कथककली देखेंगे। इसके अलावा बैम्बू राफ्टिंग, जीप सफारी, नेचर वॉक, जंगल पैट्रोल जैसे एडवेंयर करने का अवसर भी मिलेगा। नाइट स्टे थेकाडी में ही होगा। पांचवे दिन बे्रकफास्ट के बाद कुमाराकोम के लिये प्रोसीड करेंगे। रिसॉर्ट में चैकइन करेंगे, जो कि वेमबानंद लेक पर स्थित है। पूरा दिन लीजर के लिये है। नाइट स्टे इसी रिसॉर्ट में होगा। छठे दिन हाउसबोट कू्रज में बैकवॉटर का आनंद ले सकते हैं। आने वाले करीब 22 घंटे फ्लोटिंग विला में होंगे। यह मेमोरेबल एक्सपीरियंस रहेगा। नाइट स्टे भी हाउसबोट में ही होगा। बे्रकफास्ट, लंच और डिनर इसी में रहेगा। सातवे दिन बे्रकफास्ट के बाद कन्याकुमारी के लिये डिपार्चर होगा। होटल पहुंचकर चैकइन करने के बाद कन्याकुमारी में साइट सीइंग रहेगी। कन्याकुमारी बीच, संगम(इन्डियन ओशियन, बे ऑफ बंगाल और अरेबियन सी का संगम), विवेकानंद रॉक देखेंगे। शाम को सूर्यास्ट को शानदार नजारा देखने का मिलेगा। रात्री प्रवास कन्याकुमारी होटल में होगा। आठवे दिन सूर्योदय देखने जायेंगे। बे्रकफास्ट के बाद कन्याकुमारी से कोवलम जायेंगे। यहां पर होटल चैकइन करेंगे। बाद में लाइटहाउस बीच, होवाह बीच और अशोका बीच देखने जायेंगे। नाइट स्टे कोवलम में ही होगा। नवे दिन बे्रकफास्ट के बाद होटल से चैकआउट कर त्रिवेंद्रम के लिये प्रोसीड करेंगे। श्रीपदमनाथ स्वामी मंदिर, कुथीरामलिका पैलेस म्यूजियम, नेपिचर म्यूजियम, श्री चित्रा आर्ट गैलरी, जूलॉजिकल पार्क, साइंस एंड टेक्नोलॉजी म्यूजियम, कानाकाकुन्नू पैलेस, प्लेनेटेेरियम का अवलोकन होगा। साइट सीइंग के बाद नाइट स्टे के लिये कोवलम आ जायेंगे। दसवे दिन बे्रकफास्ट के बाद कोवलम से कोचीन के लिये डिपार्चर होगा। अधिक जानकारी के लिये ट्यूर माय इंडिया की वेबसाइट पर लागइन कर सकते हैं या मोबाइल नम्बर 9212553175 पर कॉल कर सकते हैं।