मलेशिया एयरलाइंस बेरहद के मैनेजिंग डायरेक्टर इज़म बिन इस्माइल ने कहा है कि भारत उनके लिए एक बहुत ही खास और दिलचस्प बाजार है। उन्होंने कहा कि एविएशन कंपनी भारत को दुनिया से जोडऩे वाली एक प्रमुख सेवा प्रदाता के रूप में अपनी जगह बनाना चाहती है। इज़म बिन इस्माइल ने यह भी साफ किया कि उनकी कंपनी भारत में एक विदेशी एयरलाइन के रूप में ही काम करती रहेगी और किसी भी भारतीय कंपनी के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम बनाने की उनकी कोई योजना नहीं है। भारत, मलेशिया एयरलाइंस के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला देश है। फिलहाल कंपनी भारत के 10 शहरों के लिए प्रति सप्ताह 77 उड़ानें संचालित करती है, और जल्द ही इसे बढ़ाने की योजना है। भारत के बाद सबसे ज्यादा कमाई ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से होती है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, यहां 1.4 अरब लोग हैं और करीब 100 एयरपोर्ट्स हैं। यहां का मध्य वर्ग भी बढ़ रहा है, जिसके पास खर्च करने के लिए पैसा है। इसलिए भारत हमारे लिए एक बेहद खास बाजार है। भारत की तेजी से हो रही आर्थिक तरक्की का हिस्सा बनना चाहते हैं। भले ही हम भारतीय कंपनी नहीं हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि भारत हमें दुनिया से जोडऩे वाली एक मुख्य एयरलाइन के तौर पर स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि मलेशिया और भारत के बीच संबंध बहुत मजबूत हैं, और मलेशिया एयरलाइंस इन दोनों देशों को जोडऩे का काम जारी रखेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इंडिगो उनकी एक मजबूत सहयोगी है।