एक समय ऐसा था जब लोग घर खरीदने, रिनोवेशन करवाने या मेडिकल जरूरत के लिये लोन लेते थे। लेकिन वर्तमान में हॉलीडे ट्रिप के लिये इससे ज्यादा लोन लिये जा रहे हैं। पैसाबाजार ने 97 शहरों के करीब 5700 प्रतिभागियों से सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की है। वर्ष 2025 की पहली छमाही में किये गये सर्वे के अनुसार 27 प्रतिशत ने वैकेशन फंड के लिये लोन लिया। करीब दो वर्ष पूर्व यह प्रतिशत 21 था। 24 प्रतिशत ने होम रिनोवेशन, 11 प्रतिशत ने के्रडिट कार्ड पेमेंट, 9.6 ने मेडिकल एक्सपेंसेज, 6.1 प्रतिशत ने एज्यूकेशन और 5.4 प्रतिशत ने वेडिंग सेलीब्रेशन के लिये लोन लिया। यह शिफ्ट इस बात को बताता है कि लोगों में भ्रमण का के्रज किस कदर बढ़ रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024 में करीब तीन करोड़ भारतीयों ने विदेश यात्रा की। वित्तीय वर्ष 2025 में यह संख्या बढऩे की सम्भावना है। वित्तीय वर्ष 2025 में इन्डियंस ने करीब 17 बिलियन डॉलर विदेशी यात्रा पर स्पेंड किये। हॉलीडे लोन लेने वालों में मिलेनियल्स की संख्या सबसे ज्यादा रही लेकिन फास्ट ग्रोथ लेने वालों में जैनरेशन जेड शामिल रहे हैं। इनकी संख्या 2023 से करीब 29 प्रतिशत बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार न्यू एज कन्ज्यूमर बेस डिजिटली मजबूत है और लीजर पर खर्च करने के लिये राजी रहता है।