उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 20 नए एसी मिनी वाहनों (टेंपो ट्रैवलर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर संचालित किए जाएंगे। राज्य परिवहन निगम द्वारा चलाए जा रहे इन टेंपो ट्रैवलर में से 10 देहरादून-मसूरी और अन्य 10 हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर चलेंगे जिससे इन मार्गों पर परिवहन सुगम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर यह पहल सफल रही तो इस तरह के वाहनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एसी टेंपो ट्रैवलर राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इनसे न केवल यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और किफायती यात्रा की सुविधा मिलेगी बल्कि प्रदेश की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।