हमारे देश में इंटेलीजेंट और एफिशियंट होम एप्लायंसेज की डिमांड बढ़ रही है। इसीलिये कम्पनियों का रुझान भी इन प्रोडक्ट्स की रिसर्च और मैन्यूफैक्चरिंग पर बढ़ रहा है। एआई इनेबल्ड प्रोडक्ट्स की सेल्स को बढ़ाने का प्रयास कम्पनियों की ओर से किया जा रहा है। कोरियाई कम्पनी सैमसंग, तो कैलंडर ईयर 2025 में अपने एक तियाही प्रोडक्ट्स सेल्स को एआई इनेबल्ड उत्पादों से लेना चाहती है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में करीब पचास प्रतिशत सेल्स इन प्रोडक्ट्स से मिल रही है लेकिन इसे बढ़ाकर एक तियाही करने का प्रयास है। एलजी, गोदरेज और हायर भी 35 से 40 फीसदी सेल्स एआई पावर्ड एप्लायंसेज से लेना चाहती हैं। आने वाले एक वर्ष में इस रेवेन्यू को 60 से 70 प्रतिशत तक बढ़ा लेने का लक्ष्य है। एआई पोर्टफोलियो में होम एप्लायंसेज को एआई इनेबल्ड फीचर्स से लैस किया जा रहा है और प्रयास इसे अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट पर रखने का है। उदाहरण के लिये सैमसंग का एआई बेस्ड विंडफ्री एयर कंडीशनर जो कि बीस्पोक रेंज के तहत अवेलेबल है, की शुरूआती कीमत 36,000 रुपये से है। एआई डबल डोर रेफ्रीजरेटर की कीमत 44,000 रुपये से है। सैमसंग इन्डिया के एक अधिकारी के अनुसार एआई इनेबल्ड प्रोडक्ट्स के साथ वे रियल वल्र्ड कन्वीनियंस देना चाहते हैं, जो कि कन्ज्यूमर्स की मौजूदा लाइफस्टाइल से मैच कर जाये। जो कस्टमर्स स्मार्ट लांड्री सॉल्यूशंस चाहते हैं, सैमसंग उनके लिये एआई टॉप लोड वॉशिंग मशीन दे रही है। 8 किलो वाला मॉडल 24,500 रुपये से शुरू होता है। यही नहीं हाई एंड यूजर्स के लिये ऑल इन वन वॉशिंग मशीन भी है, जिसमें वॉशिंग और ड्राइंग कन्वीनियंस मिलेगा। स्मार्ट ऑटोमेशन के साथ आने वाली मशीन की कीमत 3,19,00 रुपये (प्रति यूनिट)से है। गत वर्षों में ड्यूरेबल्स श्रेणी में ‘प्रीमियमाइजेशन’ का ट्रेंड बढ़ते हुए देख रहे हैं। इसका कारण है कि कन्ज्यूमर्स टेक्नोलॉजी के लिहाज से बेस्ट प्रोडक्ट चाहते हैं। गोदरेज एंटरप्राइजेज गु्रप के एक्जीक्यूटिव वाइस पे्रसीडेंट के अनुसार कन्ज्यूमर्स प्रोडक्ट्स को जल्दी-जल्दी रिप्लेस कर रहे हैं। गोदरेज हाई एंड वॉशिंग मशीन, फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रीजरेटर्स, स्प्लिट एयर कंडीशनर एआई बेस्ड आ रहे हैं। गत कुछ वर्षों में एआई इनेबल्ड और रेगूलर होम एप्लायंसेज का अंतर कम हो रहा है। अब यह करीब 5 से 10 प्रतिशत ही रह गया है। सुपर प्रीमियम प्रोडक्ट्स के बीच जरूर यह अंतर ज्यादा है। ऐसे में कम्पनियां इजी फाइनेंस स्कीम के साथ इन्हें पुश करने का प्रयास करती हैं। हायर एप्लायंसेज इन्डिया के पे्रसीडेंट के अनुसार लाइफस्टाइल चेंज ने कन्ज्यूमर्स को एआई प्रोडक्ट्स की ओर आकर्षित किया है। एआई एप्लायंसेज उन्हें कन्वीनियंट लग रहे हैं। ऐसे में कम्पनियां भी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्तर पर इनकी अक्रामक मार्केटिंग कर रही है।