जयपुर बेस्ड पॉलीवुड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ढाबरिया पॉलीवुड लिमिटेड ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2024-25 व जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें कंपनी ने अपने इतिहास की सर्वाधिक रेवेन्यू व प्रॉफिट अर्जित की है। कंपनी के वित्तीय परिणामों पर नजर डाली जाए तो फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू 11.37 फीसदी बढक़र 211 करोड़ रुपए के मुकाबले 235 करोड़ रुपए हो गई। वहीं नेट प्रॉफिट भी 28.57 फीसदी बढक़र 14 करोड़ रुपए के मुकाबले 18 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 22.60 फीसदी बढक़र 38 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछली समान अवधि में 31 करोड़ रुपए था। साथ ही कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) भी 13.01 रुपए से बढक़र 16.66 रुपए दर्ज की गई, जो साल-दर-साल 18 फीसदी की वृद्धि को दर्शाती है। कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में मॉडयुलर फर्नीचर सेगमेंट की रेवेन्यू 15.4 फीसदी बढक़र 34.81 करोड़ रुपए के मुकाबले 40.17 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पीवीसी प्रोफाइल्स सेगमेंट की 10.4 फीसदी बढक़र 12.24 करोड़ रुपए के मुकाबले 13.51 करोड़ रुपए एवं यूपीवीसी विंडोज सेगमेंट की 10 फीसदी बढक़र 54.40 करोड़ रुपए के मुकाबले 59.83 करोड़ रुपए हो गई। वहीं कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन दर्ज किया है। जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू 15.86 फीसदी ग्रोथ के साथ 54.78 करोड़ रुपए के मुकाबले 63.47 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जबकि नेट प्रॉफिट 32 फीसदी बढक़र 4.06 करोड़ रुपए के मुकाबले 5.37 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.70 करोड़ रुपए के मुकाबले बढक़र 10.24 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 390 करोड़ रुपए का है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 8.41 फीसदी बढ़त के साथ 360 रुपए पर बंद हुए। गौरतलब है कि ढाबरिया पॉलीवुड पीवीसी व यूपीवीसी बेस्ड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग ‘पॉलीवुड’ ब्रांड के अंतर्गत करती है, जबकि डायनेस्टी के अंतर्गत फर्नीचर की मैन्युफैक्चरिंग के साथ डी-स्टोना के अंतर्गत सिग्नेचर डेकोर व मॉडयुलर फर्नीचर की बिक्री स्टूडियो आरजू के तहत की जाती है। कंपनी देश में 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट करती है व 31 मार्च 2025 को कंपनी की ऑर्डर बुक 140 करोड़ रुपए से अधिक की थी। ढाबरिया पॉलीवुड लिमिटेड के एमडी दिग्विजय ढाबरिया ने बताया कि इस साल मार्केट की डायनामिक्स और कंपनी की स्ट्रेटेजिक प्रॉयोरिटीज के बीच एक स्ट्रॉन्ग अलाइमेंट रहा है। पीवीसी व यूपीवीसी प्रोडक्ट्स के लिए व्यापक इकोनॉमिक एन्वायरमेंट मजबूत डोमेस्टिक डिमांड और स्टेबल प्राइसिंग ट्रेंड बना रहा, जिसके कारण कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में ग्रोथ देखी जा रही है। आगामी क्वार्टर रिजल्ट में भी यही ग्रोथ सस्टेन करेगी।