नई दिल्ली/एजेंसी। वित्त वर्ष 2024-25 में गुजरात ने 9.83 लाख करोड़ रुपये का गुड्स एक्सपोर्ट कर देश के सबसे बड़े एक्सपोर्टर का तमगा बरकरार रखा है। बड़ी बात यह है कि यह आंकड़ा भारत के कुल गुड्स एक्सपोर्ट का लगभग 26.6 परसेंट है। गुड्स एक्सपोर्ट के लिहाज से 5.57 लाख करोड़ रुपये के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। गुजरात से होने वाले एक्सपोर्ट में सबसे बड़ा योगदान जामनगर का रहा, जहां की पेट्रोलियम रिफाइनरियों से हुए एक्सपोर्ट ने राज्य की स्थिति को मजबूत किया। अकेले जामनगर से 3.63 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट जो राज्य के कुल एक्सपोर्ट का 33 परसेंट से अधिक है। फीयो की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात से एक्सपोर्ट होने वाले टॉप पांच प्रॉडक्ट्स में पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स, जेम एंड ज्यूलरी, ऑर्गेनिक केमिकल्स, फार्मा, मशीनरी और इंजीनियरिंग गुड्स शामिल हैं। एक्सपोर्ट के मामले में गुजरात और महाराष्ट्र के बाद क्रमश: तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का स्थान रहा। उत्तर प्रदेश ने भी इस वर्ष एक्सपोर्ट में विविधता लाते हुए उभरते और पारंपरिक दोनों तरह के वैश्विक बाजारों तक पहुंच बनाई। फीयो ने कहा कि अमेरिका, यूपी का टॉप एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन बना हुआ है। वित्त वर्ष 25 में यूपी ने 1.86 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट किया, जो देश के कुल एक्सपोर्ट का लगभग 5 परसेंट है।