प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 128वें एपिसोड के दौरान बताया कि देश ने कृषि क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत ने इस वर्ष 357 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले की तुलना में खाद्यान्न उत्पादन में 100 मिलियन टन की वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि आज भारत शहद उत्पादन में नए रिकॉर्ड बना रहा है। लगभग 11 साल पहले, देश में शहद उत्पादन 76 हजार मीट्रिक टन था, जो अब बढक़र 1.5 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में शहद निर्यात भी तीन गुना से अधिक बढ़ा है। हनी मिशन कार्यक्रम के तहत खादी ग्रामोद्योग ने लोगों में 2.25 लाख से अधिक बी-बॉक्स वितरित किए हैं। इससे हजारों लोगों को नए रोजगार के अवसर मिले हैं।