कोविड के बाद से शेयर बाजारों में वैल्थ क्रिएशन के टार्गेट के साथ करोड़ों नए इंवेस्टर जुड़े हैं। आमतौर पर लांग-टर्म इंवेस्टरों को 100% से 1000% तक का रिटर्न कमाने की बातें करते सुना जा सकता है तो वहीं शॉर्ट-टर्म इंवेस्टर 10-20' के रिटर्न को भी अपनी जीत मानते हैं पर एक इंवेस्टर इसी सप्ताह आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत अपनी कुछ होल्डिंग बेचेगा जिस पर इस इंवेस्टर को अपने इंवेस्टमेंट पर 108,150' का रिटर्न मिलेगा। असल में 12 दिसम्बर 2025 को ओपन हो रहे ICICI Prudential AMC Ltd. के आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (ह्रस्नस्) के तहत कंपनी में 49' होल्डिंग रखने वाली ब्रिटेन बेस्ड प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्ंिडग्स लि. अपनी 10' होल्डिंग बेचने जा रही है। प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन के पास वर्तमान में कंपनी के 24.21 करोड़ शेयर हैं व इन शेयरों की एवरेज कॉस्ट मात्र 2 रुपए प्रति शेयर है। इसमें से 10' शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 2165 रुपए पर बेचने का प्लान है यानि हिसाब लगाया जाए तो एक झटके में 108,150' के रिटर्न के साथ 10603 करोड़ रुपए इंडियन इंवेस्टरों से प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लि. की ‘जेब’ में ट्रांसफर हो जाएंगे। इन शेयरों की फेस वेल्यू भी 1 रुपए है यानि आईपीओ के तहत रखा गया प्राइस-बेंड (10 रुपए फेस वेल्यू के आधार पर) 20610-21650 रुपए के बराबर होता है। 2165 रुपए की आईपीओ प्राइस पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी लि. 1.07 लाख करोड़ रुपए का वेल्यूएशन मांग रही है। यह आईपीओ वर्ष 2025 का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी लि. की लिस्टिंग के साथ ही इंडियन स्टॉक मार्केट्स में कुल 5 लिस्टेड एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (एएमसी) हो जाएगी। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी लि. ने 4683 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 2650 करोड़ रुपए का नेट प्रोफिट रिपोर्ट किया है जबकि कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (OFS) 9.1 लाख करोड़ रुपए रहे। इस आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड 18 मर्चेंट बैंकर्स को अपाइंट किया है।