डॉनाल्ड ट्रंप वैसे तो अपने काम से ज्यादा बयान के लिए सुर्खियों में रहते हैं। पिछले सप्ताह अमेरिका के प्रेसिडेट डॉनाल्ड ट्रंप जब यूएई के टूर पर थे तो उन्हें अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के चेयरमैन ने एक गिफ्ट दिया तो तुरंत रिएक्शन दिया...जस्ट वन ड्रॉप...आई एम नॉट हैपी। दरअसल कंपनी के चेयरमैन सुल्तान अल जाबर ने ट्रंप को एक फ्रेम में मढी हुई एक शीशी दी। दावा है कि इसमें दुनिया के सबसे अच्छी क्वॉलिटी के क्रूड ऑयल ...मुर्बान... की एक ड्रॉप थी। जब ट्रंप को पता चला कि यह दुनिया का बेस्ट क्रूड ऑयल है तो उन्होंने रिएक्शन दिया... दुनिया का सबसे अच्छा ऑयल है और इन्होंने मुझे सिर्फ एक बूंद दी? आई एम नॉट हैपी! इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। मुर्बान एक हल्का और लो सल्फर क्रूड ऑयल है, जिसे 1958 में यूएई के मुर्बान बाब ऑयल फील्ड में खोजा गया था। इसमें केवल 0.778 परसेंट सल्फर और 40 एपीआई ग्रैविटी। इस लिहाज से मुर्बान ऑयल पर्यावरण के लिए उतना नुकसानदायक नहीं है। वर्ष 1960 में इसके पहले कुएं से 3,674 बैरल प्रतिदिन उत्पादन शुरू हुआ था। कंपनी के चेयरमैन अल जाबर ने कहा कि यूएई और अमेरिका 2035 तक एनर्जी सेक्टर में 440 बिलियन डॉलर इंवेस्टमेंट करेंगे। इसमें 60 बिलियन डॉलर सीधे ऑयल, गैस और नई एनर्जी टेक्नोलॉजी में होगा।