पर कैपिटा इनकम के लिहाज से दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल होने वाले खाड़ी के देश कतर के शाही परिवार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुपर लक्जरी बोइंग 747-8 एयरक्राफ्ट गिफ्ट करने की बात कही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस गिफ्ट को ट्रंप ने स्वीकार कर लिया है और वे इसे एयरफोर्स वन की तर्ज पर आधिकारिक एयरक्राफ्ट की तरह इस्तेमाल करेंगे। इसे भी एयरक्राफ्ट वन की तरह सिक्यॉरिटी, कनेक्टिविटी सहित अन्य हाईटेक फीचर्स से अपग्रेड किया जाएगा। यह लक्जरी विमान अमेरिका को मिला सबसे महंगा गिफ्ट है जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ डॉलर है। इसमें अपग्रेड और लक्जरी फीचर्स का खर्च शामिल नहीं है। ट्रंप के रिटायर हो जाने के बाद इस एयरक्राफ्ट को अमेरिका की प्रेसिडेंट्स लाइब्रेरी को गिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि डेमोक्रेट्स ने इस गिफ्ट को अनैतिक और असंवैधानिक करार दिया है। वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा विदेशी सरकार द्वारा दिया गया कोई भी गिफ्ट हमेशा कानूनों का पालन कर ही स्वीकार किया जाता है। ट्रंप ने दो नए 747-8 विमानों की डिलीवरी में देरी पर निराशा जताई है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने 2024 में जेट विमानों की डिलीवरी के लिए बोइंग को ऑर्डर दिया था।