शेयर बाजारों में लगातार एकतरफा गिरावट के बाद इस सप्ताह एकतरफा तेजी का दौर देखने को मिला। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस सप्ताह निफ्टी-50 इंडेक्स जहां 4.26 प्रतिशत या 953 पाइंट बढक़र 23350 पर पहुंच गया वहीं बीएसई सेंसेक्स 4.17 प्रतिशत या 3076 पाइंट बढक़र 76905 के लेवल पर पहुंच गया। फरवरी 2021 के बाद यह बेंचमार्क इंडेक्सों में दर्ज की गई सबसे बड़ी Weekly Rally है। इस दौरान मिडकैप व स्माल कैप इंडेक्सों में क्रमश: 7.27 प्रतिशत व 8.14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। बड़ी संख्या में कंपनियों के शेयरों में भी इस सप्ताह बड़ी बढ़त दर्ज की गई है व महज पिछले 7 दिनों में कुछ कंपनियों के शेयर 15 प्रतिशत से लेकर 65 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। इंडिविजुअल शेयरों की बात करें तो केपीटी इंडस्ट्रीज, विभौर स्टील, केसोल्व इंडिया व उत्तम शुगर जैसे शेयरों में पिछले सात दिनों में 35 प्रतिशत से लेकर 65 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि फॉरेन इंवेस्टरों की लिवाली और बैंक शेयरों में बढ़त के दम पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह के बीच रुपये ने शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की और 36 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.00 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
