TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

09-09-2025

फूड प्रोसेसिंग सेगमेंट का साइज 2025-26 अंत तक हो सकता है 535 बिलियन डॉलर

  •  बढ़ते कन्जम्पशन, एक्सपोर्ट और मेक इन इंडिया पर सरकार के जोर के साथ देश का फूड प्रोसेसिंग सेगमेंट फाइनेंशियल ईयर 2025-26 तक 535 अरब डॉलर तक हो सकता है। उद्योग विशेषज्ञों ने यह कहा है। इंफॉर्मा मार्केट्स द्वारा आयोजित फाई इंडिया और प्रोपैक इंडिया कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एआई स्वचालन और स्मार्ट पैकेजिंग इस इंडस्ट्री को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं तथा भारत में फूड एवं पैकेजिंग सामग्री के ग्लोबल सेंटर के रूप में उभरने की क्षमता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत का ऑर्गेनिक फूड मार्केट वर्ष 2033 तक 20.13 प्रतिशत की संचयी सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढक़र 10.8 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि खाद्य सामग्री बाजार सात से आठ प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ रहा है। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के प्रौद्योगिकी प्रबंधन निदेशालय की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. मीनाक्षी सिंह ने कहा कि खाद्य सामग्री खाद्य क्षेत्र की रीढ़ हैं और पैकेजिंग सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रोडक्शन -आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) जैसी योजनाओं के समर्थन से, उद्योग में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है। यह भारत और विदेशों से 350 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी से साबित होता है। वर्ष 2025 में, सख्त लेबलिंग, जैविक खाद्य मानकों और उपभोक्ता जागरूकता पर एफएसएसएआई का ध्यान, उद्योग गतिविधियों को आकार दे रहा है, ऐसे समय में जब भारत का ऑर्गेनिक फूड मार्केट वर्ष 2024 में पहले ही 191.7 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका है और वर्ष 2033 तक 20.13 प्रतिशत की संचयी वार्षिक वृद्धि दर से बढक़र 1,080.7 करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि इंडियन फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जो बढ़ती स्वास्थ्य जागरूकता, जैविक और पादप-आधारित खाद्य पदार्थों के प्रति बढ़ती प्राथमिकता और आहार संबंधी प्रतिरूप में उल्लेखनीय बदलाव से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 अंत तक ऑर्गेनिक फूड मार्केट के 75,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, और अधिकांश उपभोक्ता स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों के लिए अधिक भुगतान करने को तैयार हैं, इसलिए उद्योग फलों, सब्जियों और पादप-आधारित उत्पादों में तेजी से विस्तार देख रहा है।

Share
फूड प्रोसेसिंग सेगमेंट का साइज 2025-26 अंत तक हो सकता है 535 बिलियन डॉलर

 बढ़ते कन्जम्पशन, एक्सपोर्ट और मेक इन इंडिया पर सरकार के जोर के साथ देश का फूड प्रोसेसिंग सेगमेंट फाइनेंशियल ईयर 2025-26 तक 535 अरब डॉलर तक हो सकता है। उद्योग विशेषज्ञों ने यह कहा है। इंफॉर्मा मार्केट्स द्वारा आयोजित फाई इंडिया और प्रोपैक इंडिया कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एआई स्वचालन और स्मार्ट पैकेजिंग इस इंडस्ट्री को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं तथा भारत में फूड एवं पैकेजिंग सामग्री के ग्लोबल सेंटर के रूप में उभरने की क्षमता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत का ऑर्गेनिक फूड मार्केट वर्ष 2033 तक 20.13 प्रतिशत की संचयी सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढक़र 10.8 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि खाद्य सामग्री बाजार सात से आठ प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ रहा है। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के प्रौद्योगिकी प्रबंधन निदेशालय की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. मीनाक्षी सिंह ने कहा कि खाद्य सामग्री खाद्य क्षेत्र की रीढ़ हैं और पैकेजिंग सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रोडक्शन -आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) जैसी योजनाओं के समर्थन से, उद्योग में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है। यह भारत और विदेशों से 350 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी से साबित होता है। वर्ष 2025 में, सख्त लेबलिंग, जैविक खाद्य मानकों और उपभोक्ता जागरूकता पर एफएसएसएआई का ध्यान, उद्योग गतिविधियों को आकार दे रहा है, ऐसे समय में जब भारत का ऑर्गेनिक फूड मार्केट वर्ष 2024 में पहले ही 191.7 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका है और वर्ष 2033 तक 20.13 प्रतिशत की संचयी वार्षिक वृद्धि दर से बढक़र 1,080.7 करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि इंडियन फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जो बढ़ती स्वास्थ्य जागरूकता, जैविक और पादप-आधारित खाद्य पदार्थों के प्रति बढ़ती प्राथमिकता और आहार संबंधी प्रतिरूप में उल्लेखनीय बदलाव से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 अंत तक ऑर्गेनिक फूड मार्केट के 75,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, और अधिकांश उपभोक्ता स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों के लिए अधिक भुगतान करने को तैयार हैं, इसलिए उद्योग फलों, सब्जियों और पादप-आधारित उत्पादों में तेजी से विस्तार देख रहा है।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news