ट्यूर माय इंडिया ‘स्प्रिच्युएलिटी एंड योग ट्यूर इन इंडिया’ ऑफर कर रहा है। मॉर्डन लाइफस्टाइल के चलते लोगों को अनेक समस्याएं घेर रही हैं। ऐसे में योग, खुशनुमा माहौल, आध्यात्मिक वातावरण हीलिंग का काम करता है। मन और मस्तिष्क दोनों रिलेक्स होते हैं। यह ट्यूर ऐसे लोगों के लिये हंै, जो दिनभर बिजी रहते हैं, योग, ध्यान का वक्त नहीं मिल पाता। पैकेज 13 रात और 14 दिन का है और इसके तहत हरिद्वार, वाराणसी, सारनाथ को कवर किया जा रहा है। ट्यूर पैकेज के तहत स्टार होटल अकोमोडेशन, ट्रांसफर्स, मील्स, साइट सीइंग आदि शामिल है। ट्यूर के पहले दिन दिल्ली पहुंचेंगे। यहां पर रिपे्रजेंटेटिव के साथ प्री-बुक्ड होटल जायेंगे। दिन में रिलेक्स करेंगे, लीजर एक्टीविटीज में शामिल हो सकते हैं। दूसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद दिल्ली का सिटी ट्यूर करेंगे। हुमायूं टॉम्ब, इंडिया गेट, कुतुब मीनार का अवलोकन करने के बाद होटल आ जायेंगे। नाइट स्टे यहीं पर होगा। तीसरे दिन दिल्ली से हरिद्वार के लिये जायेंगे। यहां से ऋषिकेश के लिये जायेंगे और पूरे दिन लीजर एक्टीविटीज कर सकते हैं। नाइट स्टे ऋषिकेश में होगा। इसके बाद तीन दिन शिवानंद आश्रम में योग पे्रक्टिस को दिये जायेंगे। सातवे दिन हरिद्वार आ जायेंगे और घाट, मंदिरों के दर्शन करेंगे। यहां पर भी इंटीगे्रटेड योग सेशन रहेगा। आठवे दिन वाराणसी के लिये जायेंगे। होटल पहुंचकर रिलेक्स करने के बाद लीजर एक्टीविटीज कर सकते हैं। नाइट स्टे वाराणसी में रहेगा। फिर वापस तीन दिन योग ट्यूशन को समर्पित रहेंगे। गंगा में बोट राइड का आनंद ले सकते हैं। 12वे दिन सारनाथ जायेंगे। यहां पर घूमने के बाद दिल्ली के लिये फ्लाइट लेंगे। दिल्ली पहुंचकर होटल चैकइन करेंगे। नाइट स्टे यहीं पर होगा। 13वे दिन ओल्ड दिल्ली सिटी ट्यूर होगा। चांदनी चौक , राजघाट आदि की विजिट होगी। दिन में लीजर टाइम स्पेंड कर सकते हैं। नाइट स्टे होटल में होगा। 14वे दिन दिल्ली से होमटाउन के लिये डिपार्चर होगा। अधिक जानकारी के लिये ट्यूर माय इंडिया की वेबसाइट पर लागइन कर सकते हैं या 9212777224 पर कॉल कर सकते हैं।