अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनाल्ड ट्रंप के एडमिनिस्ट्रेशन ने फैडरल बजट में 163 बिलियन डॉलर की कटौती का प्रस्ताव दिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले वर्ष शिक्षा, हाउसिंग और हेल्थ रिसर्च के लिए फंडिंग को घटाया जाएगा जबकि डिफेंस और बॉर्डर सिक्यॉरिटी के लिए बजट बढ़ाया जाएगा। ट्रंप प्रशासन ने कहा कि एलियन्स यानी अवैध घुसपैठियों के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर खर्च में 65 परसेंट की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं टेक्स कलेक्शन के लिए जिम्मेदार इंटरनल टेक्स एजेंसी के लिए आवंटन में से $2 बिलियन से अधिक की कटौती की जाएगी। इसी तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान और रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के बजट में 40 परसेंट से अधिक कमी की जाएगी। कांग्रेस के डेमोक्रेट्स ने घरेलू खर्च में कटौती को बहुत गंभीर बताते हुए इसकी आलोचना की है वहीं कुछ रिपब्लिकन ने रक्षा खर्च और अन्य क्षेत्रों में बजट बढ़ाने की मांग की है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका की फैडरल सरकार पर 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है। कुछ बजट विशेषज्ञों को चिंता है कि ट्रंप यदि 2017 में लागू की गई कर कटौती को आगे बढ़ाते हैं तो कर्ज और बढ़ेगा। यूएसएड को खत्म कर देने से विदेश विभाग के बजट में 50 बिलियन डॉलर की कमी आने का अनुमान है। इसी तरह नासा के मून मिशन और एफबीआई और शराब, तंबाकू, आग के हथियार और विस्फोटक कार्यालय सहित संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भारी कटौती का भी आह्वान किया।