चीन के अल्ट्रा फास्ट फैशन ब्रांड शीन ने ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री के पांव तले जमीन खींच ली है। पहले इसके आईपीओ को लंदन में रोका गया। अब यूरोप के देश इसकी ग्रोथ के रास्ते में रोड़ा डाल रहे हैं। फ्रांस ने तो एच एंड एम जैसे ब्रांड को बचाने के लिए नियम ही बदल दिए। अब चर्चा है कि •ाारा वाली स्पेन की कंपनी इंडीटेक्स अपने लो प्राइस ब्रांड लेफ्टीज को फ्रांस में फिर से लॉन्च कर रही है। कंपनी के सीईओके अनुसार यह कदम युवााओं को आकर्षित करने और शीन जैसे ऑनलाइन सस्ते ब्रांड्स से मुकाबला करने के लिए उठाया जा रहा है। लेफ्टीज की यह फ्रांस में वापसी है। यह ब्रांड पहली बार 2009 में फ्रांस में लॉन्च हुआ था, लेकिन 2012 तक इसके दोनों स्टोर बंद हो गए थे। लेफ्टीज की शुरुआत लगभग 25 साल पहले एक आउटलेट से हुई थी जहां जारा के बचे हुए प्रॉडक्ट्स बेचे जाते थे। समय के साथ यह ब्रांड 18 देशों में फैल चुका है और अब यह शीन और अन्य ऑनलाइन-ओनली रिटेलर्स से मुकाबला कर रहा है, जो बहुत ही कम कीमतों पर कपड़े बेचते हैं। मई 2025 में लेफ्टीज ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लोगो और स्लोगन ...लेफ्टीज एवरीवेयर, ऑन एवरीवन...के साथ एक नया ब्रांडिंग केंपेन शुरू किया। यह ब्रांड वर्तमान में स्पेन और पुर्तगाल जैसे बाजारों पर केंद्रित है, लेकिन पिछले महीने इंडीटेक्स के सीईओ ऑस्कर गार्सिया मसेइरस ने कहा कि कंपनी लेफ्टीज को नए बाजारों में आजमा रही है।