आईफोन भारत के एक्सपोर्ट के लिए जैकपॉट साबित हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 की जनवरी से जून की अवधि में मेड इन इंडिया आईफोन एक्सपोर्ट में 53 परसेंट की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई। इस छमाही में भारत से कुल 2.39 करोड़ आइफोन एक्सपोर्ट हुए जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में आईफोन एक्सपोर्ट 1.56 करोड़ यूनिट्स के रहे थे। यह एपल का भारत में छमाही प्रॉडक्शन और एक्सपोर्ट का रिकॉर्ड है। वर्ष 2025 की पहली छमाही में भारत से कुल आईफोन एक्सपोर्ट में से 78 परसेंट अमेरिका को शिप किए गए थे। जो पिछले साल की तुलना में 25 परसेंट ज्यादा है। दूसरी ओर नीदरलैंड, यूएई, चेक रिपब्लिक, ब्रिटेन और जापान जैसे अन्य प्रमुख बाजारों को भारत से आईफोन एक्सपोर्ट में 2 से 4 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई। भारत से आईफोन एक्सपोर्ट में 50 परसेंट शेयर फॉक्सकॉन का था जबकि टाटा ग्रुप का 40 परसेंट। मार्केट रिसर्च फर्म केनालिस के लीड एनेलिस्ट संयम चौरसिया के अनुसार फॉक्सकॉन के यहां आइफोन 17 के ट्रायल प्रोडक्शन की शुरुआत भी भारत में हो चुकी है जबकि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इसके बाहरी ढांचे आदि कंपोनेंट्स का निर्माण कर रही है। फॉक्सकॉन के कुछ चीनी इंजीनियरों के भारत छोडऩे की खबरों को देखते हुए कंपनी ने अपने प्रोडक्शन को बेअसर रखने के लिए ताइवानी, वियतनामी और इंडियन टेलेंट का इस्तेमाल बढ़ाने की बात कही है।