देश के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स पर हुए साइबरअटैक में 4.42 करोड़ डॉलर यानी 378 करोड़ रुपये के डिजिटल असैट्स चोरी चले गए हैं। कंपनी के को-फाउंडर नीरज खंडेलवाल ने एक पोस्ट में कहा कि पार्टनर एक्सचेंज पर मौजूद ऑपरेशनल अकाउंट को हैक कर लिया गया है। नीरज ने कहा, हमारे ट्रेजरी असैट्स से लगभग 44 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कॉइनडीसीएक्स इस नुकसान की भरपाई करेगा। रिपोर्ट के अनुसार 19 जुलाई को सुबह 4 बजे कॉइनडीसीएक्स के सिस्टम में बड़ी सेंधमारी का पता चला। हालांकि इंटरनल ट्रेडिंग अकाउंट पर अटैक किए जाने के चलते यूजर्स के क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट्स सुरक्षित रहे। चुराया गया फंड सोलाना-एथेरियम ब्लॉकचेन ब्रिज के जरिए ट्रांसफर हुआ है। 4,443 एथेरियम जिसकी कीमत 15.7 मिलियन डॉलर है और 155,830 सोलाना जिसकी कीमत 27.6 मिलियन डॉलर है। मामले की जानकारी भारत की साइबर इमरजेंसी टीम सर्ट-इन को दे दी गई है, जो दो और इंटरनेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ मिलकर इसकी जांच कर रही है।