चीन के एआई प्लेटफॉर्म डीपसीक की चर्चा को आपने सुनी होगी लेकिन आज हम डीपसीक नहीं बल्कि डीप सी (गहरे समुद्र) की चर्चा कर रहे हैं। चीन ने ऐसी मशीन बनाने का दावा किया है जो चैलेंजर डीप में सबमरीन यानी समुद्र की गहराई में केवल बिछा सकती है। चैलेंजर धरती पर दुनिया की सबसे गहरी जगह है। पश्चिमी प्रशांत महासागर में मारियाना ट्रेंच के दक्षिणी छोर पर स्थित, चैलेंजर डीप की अधिकतम गहराई समुद्र तल से लगभग 11 हजार मीटर (36,089 फीट) है। चीन का नया ऑल-डेप्थ ऑप्टिकल केबल विंच सिस्टम हाइवेई जीडी11000 इतनी गहराई तक केबल बिछा सकता है। चीन की डालियान मैरीटाइम यूनिवर्सिटी और कई लोकल मशीनरी व टेक कंपनियों द्वारा मिलकर डवलप किया गया यह विंच सिस्टम 11 हजार मीटर से अधिक की अधिकतम गहराई तक केबल बिछा सकता है। चैलेंजर डीप गुआम द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 322 किमी की दूरी पर स्थित है। गुआम में अमेरिका का एक बड़ा सैन्य अड्डा है। माना जा रहा है कि समुद्र की खाई का उपयोग करने में सक्षम हो जाने के कारण चीनी सेना को सैकंड आईलैंड चेन को तोडऩे का एक रास्ता मिल सकता है। सैकंड आईलैंड चेन दरअसॉल प्रशांत महासागर में स्ट्रेटेजिक रूप से बना हुआ द्वीप समूह है जो अमेरिकी सैन्य अड्डे के लिए सुरक्षा दीवार का काम करता है। डालियान मैरीटाइम यूनिवर्सिटी के समुद्री इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर और इस विंच सिस्टम प्रॉजेक्ट के लीड साइंटिस्ट ली वेनहुआ ने कहा कि हाइवेई जीडी11000 दुनिया के सभी महासागरों में सबसे गहरी जगह पर जाकर रिसर्च का काम कर सकता है। दुनिया की सबसे गहरी सबसी (समुद्र के नीचे) केबल का पिछला रिकॉर्ड इटली की केबल बनाने और बिछाने वाली कंपनी प्रिस्मियन के नाम पर है। कंपनी ने जुलाई में कहा था कि उसने 2,150 मीटर की गहराई पर एक अल्ट्रा-डीप सबमरीन केबल बिछाने में कामयाबी हासिल कर ली है। चीन के पहले और दुनिया के अकेले ऑल-डीप ऑप्टिकल केबल विंच सिस्टम हाइवेई जीडी11000 को पूरी तरह से नए सिरे से डिजायन किया गया है। अक्टूबर में गुआंगजौ समुद्री भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ब्यूरो के महासागर भूविज्ञान 2 पोत पर सवार होकर इस विंच सिस्टम ने 4 हजार मीटर की गहराई पर 11,228 लंबी केबल को टो कर बिछाने का ट्रायल पूरा किया था। हाइवेई जीडी11000 ने समुद्र तल को देखने, मार्कर प्लेसमेंट और सैंपलिंग के लिए केबल-नियंत्रित सबमरीन रोबोट (पानी के नीचे काम करने वाले रोबोट) को इस्तेमाल करने का भी डेमो दिया था। ऑप्टिकल केबल विंच सिस्टम को केबल से संचालित होने वाले सबमरीन रोबोट सिस्टम को तैनात करने, रिपेयर करने और खींचने के लिए डिजाइन किया गया है। सबमरीन रोबोट गहरे समुद्र में खनिज का खोज करने और डवलपमेंट का काम करने के लिए जरूरी टूल होते हैं। जैसे-जैसे वैज्ञानिक समुद्रों में और गहरे जा रहे हैं एडवांस्ड विंच सिस्टम की जरूरत उतनी ही ज्यादा पड़ रही है। इस जरूरत को महसूस करते हुए ही दिसंबर 2023 में इस प्रॉजेक्ट को चीन के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने मंजूरी दी थी। ली के अनुसार हाइवेई जीडी11000 का पेलोड 15 टन से अधिक है और यह 120 मीटर प्रति मिनट की स्पीड से चल सकता है। इस सिस्टम से 1.3 इंच से कम की केबल को समुद्र की गहराई में बिछाया जा सकता है।