एविएशन कम्पनियां 26 अक्टूबर से शुरू हो रहे विंटर शेड्यूल कार्यक्रम के दौरान हर हफ्ते 26,495 डोमेस्टिक फ्लाइट संचालित करेंगी जो 126 एयरपोर्ट्स को जोड़ेंगी। शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम 26 अक्टूबर, 2025 से शुरू होकर 28 मार्च, 2026 तक के लिए लागू होगा। नागर विमानन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम के अनुरूप 126 हवाईअड्डों से प्रति सप्ताह 26,495 प्रस्थान तय किए गए हैं, जबकि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 2025 में 129 हवाईअड्डों से प्रति सप्ताह 25,610 प्रस्थान थे। मंत्रालय ने कहा कि इस बार के शीतकालीन कार्यक्रम में पिछले सत्र की तुलना में प्रति सप्ताह प्रस्थान में 5.95 प्रतिशत की वृद्धि होगी। मंत्रालय ने कहा कि नवीनतम शीतकालीन कार्यक्रम में अमरावती, हिसार, पूर्णिया और रूपसी नए हवाई अड्डे होंगे जिनमें उड़ान सेवाएं होंगी। वहीं अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, भावनगर, लुधियाना, पाक्योंग और श्रावस्ती हवाई अड्डों पर परिचालन निलंबित रहेगा।