अभी मुंबई-अहमदाबाद बुलट ट्रेन का काम चल रहा है। अगली बुलट ट्रेन दिल्ली-अहमदाबाद के बीच चलेगी। लेकिन खबर यह है कि यह ट्रेन राजस्थान के सात जिलों से गुजरेगी। दिल्ली-अहमदाबाद के बीच अभी 14 घंटे लगते हैं जो बुलट ट्रेन से घटकर करीब 4 घंटे रह जाएंगे। यह सुपरफास्ट हाई-स्पीड ट्रेन राजस्थान में 657 किमीटर लंबा मार्ग तय करेगी और इस दौरान नौ निर्धारित स्टेशनों पर रुकेगी। अलवर से राजस्थान में प्रवेश करने के बाद यह जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों से होकर गुजरात में प्रवेश करेगी। नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लि. (एनएचएसआरसीएल) के अनुसार, राजस्थान में इसके नौ स्टेशन बहरोड़, शाहजहांपुर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, खेड़वाड़ा (डूंगरपुर के पास), जयपुर और अजमेर में होंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार इस रूट की डीपीआर तैयार है। इस रूट के अलावा दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-नागपुर, मुंबई-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर, दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर और वाराणसी-हावड़ा रूट पर भी बुलट ट्रेन चलाने का प्लान है जिनका सर्वे और डीपीआर का काम चल रहा है। ट्रेन की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और पांच प्रमुख नदियों राजस्थान के 335 गांवों से गुजरेगी। जिससे यात्रियों को राज्य की सांस्कृतिक विविधता और ग्रामीण जीवन का भी सीधा अनुभव मिलेगा।