केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि देश भर में प्रदर्शनियों और सम्मेलनों के लिए वल्र्ड क्लास सुविधाएं जुटाने से भारत माइस (एमआईसीई) यानी मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एक्जीबिशन टूरिज्म का ग्लोबल हब बन सकता है। एसोसिएशन ऑफ द इंडस्ट्री ऑफ एक्सपोजिशन ऑफ इंडिया (आईईआईए) द्वारा आयोजित इंडिया: द लैंड ऑफ एक्सपोनेंशियल ग्रोथ नामक सेमिनार में बोलते हुए शेखावत ने कहा कि 2014 से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में जो तेजी आई है वह भी माइस टूरिज्म के लिए ग्रोथ ड्राइवर साबित हो रही है। 2014 के बाद भारत ने बुनियादी ढांचे और 1.50 लाख किलोमीटर से अधिक की सडक़ों के निर्माण, नए रेलवे स्टेशनों, सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों, इंनलैंड वॉटरवेज, इंटरनेशनल रोड्स और 150 से अधिक हवाई अड्डों बनने से माइस इवेंट्स के लिहाज से भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार जी20 के बाद मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, जयपुर जैसे शहरों और यहां तक कि छोटे शहरी केंद्रों में प्रदर्शनियों और सम्मेलनों के बुनियादी ढांचे का विस्तार हुआ है और भारत भारत इस क्षेत्र के लिए मजबूत संभावनाओं की दहलीज पर है।