जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से अधिक वृद्धि के साथ 149.88 करोड़ रुपये रहा है। जेके ऑर्गनाइजेशन की प्रमुख कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड (जेकेएलसी) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अनुषंगी कंपनी उदयपुर सीमेंट वर्क्स का विलय पूरा करने वाली कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून की अवधि में 56.68 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 11.8 प्रतिशत बढक़र 1,763.14 करोड़ रुपये हो गई। इसी तिमाही में यह 1,576.96 करोड़ रुपये थी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विनीता सिंघानिया ने कहा कि कंपनी की लाभप्रदता ‘बढ़ी हुई मात्रा, बेहतर उत्पाद एवं बाजार मिश्रण और ईंधन लागत में कमी के कारण’ बेहतर हुई है। जून तिमाही में जेके लक्ष्मी सीमेंट की बिक्री मात्रा 3,326 लाख टन रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। जेके लक्ष्मी सीमेंट का कुल व्यय 1,559.26 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.68 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) के साथ विलय से भारतीय सीमेंट क्षेत्र में उसकी उपस्थिति मजबूत होगी।