आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत बढक़र 302 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 225 करोड़ रुपये रहा था। एक बयान के अनुसार, बीमा कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय पहली तिमाही के अंत में बढक़र 8,503 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 7,875 करोड़ रुपये थी।