पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 5.59 प्रतिशत बढक़र 36.07 करोड़ रुपये रहा है। बिक्री बढऩे से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 34.16 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 806.69 करोड़ रुपये से बढक़र 890.75 करोड़ रुपये हो गई। खर्च पहले के 773.93 करोड़ रुपये के मुकाबले बढक़र 853.09 करोड़ रुपये हो गया। पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा, ‘‘मजबूत त्योहारी मांग के कारण तीसरी तिमाही में हमारी अब तक की सबसे ऊंची डिलिवरी प्रीमियम डेयरी उत्पादों के लिए बढ़ती प्राथमिकता और उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को पूरा करने की हमारी क्षमता का प्रमाण है।’’