सोने की कीमत में मंगलवार को बड़ी तेजी देखी गई है और इस कारण से सोना फिर नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 1,438 रु. बढक़र 1,09,475 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो पहले 1,08,037 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढक़र 1,00,279 रुपए हो गई है, जो कि पहले 98,962 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढक़र 82,106 रुपए हो गया है, जो कि पहले 81,028 रुपए प्रति 10 ग्राम था। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई। हालांकि, यह एक दायरे में ही थी। चांदी की कीमत 357 रुपए बढक़र 1,24,770 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,24,413 रुपए प्रति किलो थी। एमसीएक्स पर सोने के 3 अक्टूबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.75' बढक़र 1,09,334 रुपए और चांदी के 5 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.12' बढक़र 1,25,720 रुपए थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने और चांदी की कीमत में मिलाजुला कारोबार हुआ। कॉमैक्स पर सोने की कीमत करीब 0.37' बढक़र 3,690.92 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 0.23' कम होकर 41.811 डॉलर प्रति औंस पर था।