बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों से निकले इंडस्ट्रीयल वेस्ट वाटर से पूरे इलाके का पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है। दशकों से बड़े भू भाग पर पसरा यह प्रदूषित जल अब लालगढ़ से कानासर के बीच के रेल ट्रैक के नजदीक पहुंचने लगा है। इससे ट्रैक के कमजोर पडऩे एवं रेल हादसे की आशंका हो गई है। इस संबंध में रेल प्रशासन ने रीको प्रबंधन को पत्र लिखा है। वहीं रीको ने बड़ी संख्या में फैक्ट्री संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। रेलवे प्रशासन ने बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया से निकलकर रेल ट्रैक के पास पहुंच रहे इंडस्ट्रियल वेस्ट वाटर को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय रीको प्रबंधन को पत्र लिखा है। रेलवे ने स्पष्ट कहा है कि ट्रैक के नजदीक बहता गंदा पानी रेल संरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा है, इसलिए इसका तत्काल निस्तारण किया जाए। अब नजर रीको की कार्रवाई पर है कि वह इसे कितनी जल्दी और कितनी गंभीरता से हल करता है। हालांकि रीको पिछले कई दशकों से महज नोटिस देकर इतिश्री कर रहा है। यही वजह है कि इंडस्ट्रीज का वेस्ट वाटर विशाल भूभाग में विस्तार ले चुका है। इस संबंध में रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि बीछवाल की एसयूवी ट्रीटमेंट प्लांट लगाए। हमारा काम तो फंड का अरेंजमेंट करना है। जबकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) रीको के इन दलीलों को खारीज कर चुकी है और उन्हें छह माह के अंदर समस्या का समाधान करने का आदेश सुना चुकी है। इसके बावजूद रीको टालमटोल की नीति पर चल रहा है। फिलहाल रीको ने ज्यादा वेस्ट पानी निकालने वाली 40 से 45 फैक्ट्रियों को नोटिस दिया है। अब देखना है कि रीको इस समस्या को कितनी गंभीरता से लेकर समाधान उपलब्ध करवाता है।
इनका कहना है...
हमने बीछवाल स्थित रीको प्रबंधन को पत्र लिख दिया है। उन्हें ट्रैक के पास पहुंच रहे इंडस्ट्रीयल वेस्ट वाटर को लेकर आउटलेट को प्रोपर कर शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा है। ताकि रेल संरक्षा सुनिश्चित हो सके। - भूपेश यादव, सीनियर डीसीएम, मंडल रेल प्रबंधक
कार्यालय, उत्तर-पश्चिम रेलवे, बीकानेर
पॉल्यूशन बोर्ड वाले कार्रवाई कर रहे हैं। हमने ज्यादा पानी डिस्चार्ज करने वाली फैक्ट्रियों को नोटिस दे दिया है। अभी भी आईडेंटीफाई कर रहे हैं। एसपीवी को नोटिस दिया है। हमने रेलवे को भी लैटर लिख दिया है। रेलवे महत्वपूर्ण है, उसे नुकसान नहीं होने देंगे।
- एस.पी. शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र