दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा लि. ने कहा कि उसे आयकर प्राधिकरण से ब्याज सहित 341.86 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर मांग को लेकर सूचना मिली है। मैनकाइंड फार्मा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को आयकर उपायुक्त (सेंट्रल सर्कल 29), नयी दिल्ली के कार्यालय से आईटी पोर्टल के माध्यम से 13 और 14 मई, 2025 को ब्याज सहित 341.86 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर मांग की गयी। कंपनी ने कहा कि यह मांग आयकर अधिनियम, 1961 की विभिन्न धाराओं के तहत किये गये समायोजन और विभिन्न व्यय की अस्वीकृति के कारण है। मैनकाइंड फार्मा ने कहा, ‘‘ उसका मानना है कि कर मांग कानून के तहत मान्य नहीं है और उसके पास अपनी स्थिति को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त तथ्यात्मक और कानूनी आधार हैं।’’ कंपनी ने कहा कि उसे आदेशों के कारण वित्तीय या उसके संचालन पर कोई भौतिक प्रभाव की संभावना नहीं है। मैनकाइंड फार्मा ने कहा कि वह लागू कानूनों के तहत उक्त आदेशों के खिलाफ अपील करेगी।