इंडिया की प्रमुख एफएमसीजी व बासमती चावल की प्रमुख कंपनी एलटी फूड्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में 7 फीसदी बढक़र 150 करोड़ रुपए के मुकाबले 161 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू भी 8 फीसदी बढक़र 2092 करोड़ रुपए के मुकाबले 2260 करोड़ रुपए दर्ज की गई। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू 12 फीसदी बढक़र 7822 करोड़ रुपए के मुकाबले 8770 करोड़ रुपए दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी बढक़र 598 करोड़ रुपए के मुकाबले 612 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू व नेट प्रॉफिट रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए है। कंपनी की कुल रेवेन्यू में 86 फीसदी हिस्सेदारी अकेले बासमती व दूसरे अन्य स्पेशयलिटी राइस की है, जबकि 11 फीसदी हिस्सेदारी ऑर्गेनिक फूड्स व अन्य इनग्रेडिएंट्स की है। वहीं 2 फीसदी शेयर रेडी टू ईट व रेडी टू कुक प्रोडक्ट का है। कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 160 फीसदी ग्रोथ रेडी टू कुक सेगमेंट में बिरयानी किट्स व 150 फीसदी ग्रोथ स्नैक्स से प्राप्त हुई है। कंपनी ने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। गुरुवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 363 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के एमडी एवं सीईओ अश्विनी अरोड़ा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025 कंपनी के लिए ऐतिहासिक वर्ष रहा। क्योंकि हमने 1 बिलियन डॉलर के राजस्व मील के पत्थर को प्राप्त कर लिया है।