TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

30-07-2025

वीडियो एंटरटेनमेंट का अनोखा लीडर YouTube

  •  एंटरटेनमेंट की दुनिया में विशेषकर वीडियो देखने को मामले में YouTube सभी दूसरे प्लेटफॉम को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में नम्बर वन बन गया है। टीवी, मोबाइल व लेपटॉप पर देखे जाने वाले वीडिया कंटेंट वैसे तो कई चैनलों पर उपलब्ध है लेकिन सबसे ज्यादा वीडियो कंटेंट आजकल YouTube पर देखे जा रहे हैं। अमेरिका में YouTube टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया है। OTT प्लेटफॉम्स ने जिस तेजी से एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी जगह बनाई है उसने इस इंडस्ट्री के दिग्गजों व एक्सपर्टों को भी अचंभित कर दिया जो इस बदलाव के आने का अंदाजा समय रहते नहीं लगा पाए। इनसे भी दिलचस्प कहानी YouTube की रही है जो सिर्फ 20 साल पहले एक वेबसाइट के रूप में शुरू हुआ था और कंप्यूटर पर इसके वीडियो देखे जाते थे। घर-घर में लगे टीवी पर अब दूसरे चैनलों से ज्यादा YouTube चलने लगा है जिसपर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपनी पसंद का कंटेंट ढूंढ-ढूंढकर रोजाना देखते हैं। कुछ समय पहले तक YouTube पर ज्यादातर छोटे वीडियों मोबाइल फोन या कम्प्यूटर पर देखे जाते थे लेकिन पिछले 3-4 वर्षों से टीवी पर YouTube देखना लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बना चुका है। लोगों के इस समर्थन को देखते हुए YouTube अब लम्बे व बेहतर क्वालिटी के वीडियो बनाने के लिए Creators (वीडियो बनाने वाले) को तैयार कर रहा है ताकि परिवार के सदस्य या दोस्तों का ग्रुप अपने टीवी पर लगातार YouTube देखते रहे। YouTube गूगल कंपनी का चैनल है जो सिर्फ टीवी पर कब्जा जमाने तक ही रूकने की बजाए एंटरटेनमेंट के आने वाले कल को भी अपने काबू में करने की दिशा में तेजी से आगे बढऩे लगा है। सबसे ज्यादा वीडियो कंटेंट तक अपनी पहुंच बनाने के लिए YouTube इंटरनेट और अपनी कोडिंग के दम पर लोगों को उनकी पंसद के कंटेंट के सुझाव देने में महारथ हासिल कर रहा है ताकि लोग YouTube से चिपके रह सके।

    YouTube ने टीवी पर अपने चैनल की शुरुआत वर्ष 2010 में की थी पर वर्ष 2020 के बाद एकाएक YouTube को टीवी पर देखने वालों की संख्या बढ़ती गई। इससे पहले YouTube पर लोग छोटे वीडियो देखकर अपना मन बहलाया करते थे लेकिन धीरे-धीेर फ्री में उपलब्ध YouTube चैनल पर लोग खुद व परिवार के साथ वैरायटी वाले वीडियो टीवी पर देखना पसंद करने लगे। YouTube अब इतना पॉवरफुल बन गया है कि उसपर किए जाने वाला छोटा सा बदलाव एंटरटेनमेंट की दुनिया पर सीधा असर डालने लगा है। हमारे यहां कई Influencers पत्रकार, प्रोडक्शन हाऊस, एक्टर अपने कंटेंट YouTube पर दिखाकर पूरी स्वतंत्रता के साथ अच्छा काम कर रहे हैं। YouTube की सफलता के पीछे उसकी कोडिंग को महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिससे देखने वाले को लगातार यह बताया जाता है कि उसे और कैसा कंटेंट पसंद आ सकता है। इसी के साथ किसी Creator के चैनल को सब्सक्राइब करके अपनी राय (Comment) देने की सुविधा ने भी लोगों को YouTube से जोडऩे में बड़ा रोल निभाया है। अब Netflix जैसे अन्य प्लेटफॉर्म की तरह YouTube पर किसी सीरीज के सभी एपीसोड अपनी सहुलियत के हिसाब से देखे जा सकेंगे। YouTube की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कई अन्य चैनल अपने कंटेंट में बदलाव करने लगे है व ऐसा कंटेंट बनाने पर फोकस कर रहे हैं जो नए व ओरिजनल आइडिया पर डवलप हो सके क्योंकि YouTube पर कंटेंट की कोई कमी नहीं रही जिसने कंटेंट बनाने के मामले में कम्पीटीशन को ऐसे लेवल तक पहुंचा दिया है जहां सफल होना बहुत मुश्किल हो गया है। यह जानना भी दिलचस्प है कि YouTube का हैडक्वार्टर (मुख्यालय) किसी फिल्म स्टूडियो जैसा नहीं है जहां फिल्मों के पोस्टर लगे हो, लेखक अपनी कहानियां बेचने आते हो, कैमरा या म्यूजिक की व्यवस्था हो। टेक्नोलॉजी पर आधारित अगर कुछ कंपनियों ने वाकई में अपने लिए नई जगह बनाई है तो उसमें YouTube का नाम सबसे पहला लिया जा सकता है और YouTube से कम्पीट करके उसे पीछे छोडऩे की सोच रखने वालों के लिए यह समझना सबसे जरूरी है कि YouTube वीडियो एंटरटेनमेंट के खेल में पहले ही जीत हासिल कर चुका है।

Share
वीडियो एंटरटेनमेंट का अनोखा लीडर YouTube

 एंटरटेनमेंट की दुनिया में विशेषकर वीडियो देखने को मामले में YouTube सभी दूसरे प्लेटफॉम को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में नम्बर वन बन गया है। टीवी, मोबाइल व लेपटॉप पर देखे जाने वाले वीडिया कंटेंट वैसे तो कई चैनलों पर उपलब्ध है लेकिन सबसे ज्यादा वीडियो कंटेंट आजकल YouTube पर देखे जा रहे हैं। अमेरिका में YouTube टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया है। OTT प्लेटफॉम्स ने जिस तेजी से एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी जगह बनाई है उसने इस इंडस्ट्री के दिग्गजों व एक्सपर्टों को भी अचंभित कर दिया जो इस बदलाव के आने का अंदाजा समय रहते नहीं लगा पाए। इनसे भी दिलचस्प कहानी YouTube की रही है जो सिर्फ 20 साल पहले एक वेबसाइट के रूप में शुरू हुआ था और कंप्यूटर पर इसके वीडियो देखे जाते थे। घर-घर में लगे टीवी पर अब दूसरे चैनलों से ज्यादा YouTube चलने लगा है जिसपर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपनी पसंद का कंटेंट ढूंढ-ढूंढकर रोजाना देखते हैं। कुछ समय पहले तक YouTube पर ज्यादातर छोटे वीडियों मोबाइल फोन या कम्प्यूटर पर देखे जाते थे लेकिन पिछले 3-4 वर्षों से टीवी पर YouTube देखना लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बना चुका है। लोगों के इस समर्थन को देखते हुए YouTube अब लम्बे व बेहतर क्वालिटी के वीडियो बनाने के लिए Creators (वीडियो बनाने वाले) को तैयार कर रहा है ताकि परिवार के सदस्य या दोस्तों का ग्रुप अपने टीवी पर लगातार YouTube देखते रहे। YouTube गूगल कंपनी का चैनल है जो सिर्फ टीवी पर कब्जा जमाने तक ही रूकने की बजाए एंटरटेनमेंट के आने वाले कल को भी अपने काबू में करने की दिशा में तेजी से आगे बढऩे लगा है। सबसे ज्यादा वीडियो कंटेंट तक अपनी पहुंच बनाने के लिए YouTube इंटरनेट और अपनी कोडिंग के दम पर लोगों को उनकी पंसद के कंटेंट के सुझाव देने में महारथ हासिल कर रहा है ताकि लोग YouTube से चिपके रह सके।

YouTube ने टीवी पर अपने चैनल की शुरुआत वर्ष 2010 में की थी पर वर्ष 2020 के बाद एकाएक YouTube को टीवी पर देखने वालों की संख्या बढ़ती गई। इससे पहले YouTube पर लोग छोटे वीडियो देखकर अपना मन बहलाया करते थे लेकिन धीरे-धीेर फ्री में उपलब्ध YouTube चैनल पर लोग खुद व परिवार के साथ वैरायटी वाले वीडियो टीवी पर देखना पसंद करने लगे। YouTube अब इतना पॉवरफुल बन गया है कि उसपर किए जाने वाला छोटा सा बदलाव एंटरटेनमेंट की दुनिया पर सीधा असर डालने लगा है। हमारे यहां कई Influencers पत्रकार, प्रोडक्शन हाऊस, एक्टर अपने कंटेंट YouTube पर दिखाकर पूरी स्वतंत्रता के साथ अच्छा काम कर रहे हैं। YouTube की सफलता के पीछे उसकी कोडिंग को महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिससे देखने वाले को लगातार यह बताया जाता है कि उसे और कैसा कंटेंट पसंद आ सकता है। इसी के साथ किसी Creator के चैनल को सब्सक्राइब करके अपनी राय (Comment) देने की सुविधा ने भी लोगों को YouTube से जोडऩे में बड़ा रोल निभाया है। अब Netflix जैसे अन्य प्लेटफॉर्म की तरह YouTube पर किसी सीरीज के सभी एपीसोड अपनी सहुलियत के हिसाब से देखे जा सकेंगे। YouTube की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कई अन्य चैनल अपने कंटेंट में बदलाव करने लगे है व ऐसा कंटेंट बनाने पर फोकस कर रहे हैं जो नए व ओरिजनल आइडिया पर डवलप हो सके क्योंकि YouTube पर कंटेंट की कोई कमी नहीं रही जिसने कंटेंट बनाने के मामले में कम्पीटीशन को ऐसे लेवल तक पहुंचा दिया है जहां सफल होना बहुत मुश्किल हो गया है। यह जानना भी दिलचस्प है कि YouTube का हैडक्वार्टर (मुख्यालय) किसी फिल्म स्टूडियो जैसा नहीं है जहां फिल्मों के पोस्टर लगे हो, लेखक अपनी कहानियां बेचने आते हो, कैमरा या म्यूजिक की व्यवस्था हो। टेक्नोलॉजी पर आधारित अगर कुछ कंपनियों ने वाकई में अपने लिए नई जगह बनाई है तो उसमें YouTube का नाम सबसे पहला लिया जा सकता है और YouTube से कम्पीट करके उसे पीछे छोडऩे की सोच रखने वालों के लिए यह समझना सबसे जरूरी है कि YouTube वीडियो एंटरटेनमेंट के खेल में पहले ही जीत हासिल कर चुका है।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news