हीरो मोटोकोर्प के सपोर्ट वाली ईवी टू-व्हीलर स्टार्टअप एथर बहुत तेजी से ग्राउंड कवर कर रही है। जुलाई की रिपोर्ट कहती हैं कि एथर ने ओला की लीड को एक हद तक कम कर दिया है। यह बढ़त मुख्य रूप से एथर के नए फैमिली स्कूटर रिज्टा की सेल्स में तेज ग्रोथ के कारण है। हालांकि कंपनी सेल्स नेटवर्क का भी बहुत तेज एक्सपांशन कर रही है। वाहन पोर्टल के डेटा के अनुसार, 27 जुलाई 2025 तक एथर ने 13,187 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और इस तरह उसका मार्केट शेयर 16.5 परसेंट तक पहुंच गया है। दूसरी ओर ईवी टू-व्हीलर दिग्गज (अब भले ही नहीं रही) लेकिन पायोनीयर ओला इलेक्ट्रिक का जुलाई का सेल्स वॉल्यूम 13,712 यूनिट्स रहा। इस तरह जुलाई के डेटा के लिहाज से ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 17.2 परसेंट ही रह गया। यानी जुलाई में ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी के बीच केवल 525 यूनिट का अंतर रहा। यानी यह भी कह सकते हैं कि एथर एनर्जी केवल 525 यूनिट से चूक गई। यदि ऐसा हो जाता तो एथर एनर्जी जायंट किलर कहलाती। जायंट किलर बिल्कुल वही जैसे अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को धोबीपाट दे दिया था। हालांकि कह यह भी सकते हैं कि एथर और ओला में टग ऑफ वॉर शुरू हो गया है। लेकिन अभी यह कहना थोड़ी जल्दी होगा क्योंकि ओला भले ही ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है लेकिन टेक्नोलॉजी और प्रॉडक्ट बेंच स्ट्रेंग्थ के मामले में एथर से कहीं आगे है। इन दोनों ईवी स्टार्टअप्स में तीसरे पायदान के लिए मुकाबला चल रहा है। लेकिन पहला और दूसरा पायदान भी सैटल नहीं हुआ है और टीवीएस व बजाज ऑटो के बीच कोई बड़ा अंतर नहीं है। टीवीएस मोटर ने 22 परसेंट मार्केट शेयर के साथ जुलाई में पहला स्थान हासिल किया, जबकि बजाज ऑटो 21.1 परसेंट मार्केट शेयर के साथ दूसरे पायदान पर रही। ओला तीसरे और एथर चौथे स्थान पर है। जुलाई 2025 में भारत के ईवी टू-व्हीलर मार्केट में कुल सेल्स जून के मुकाबले 21.6 परसेंट बढ़ी। यानी ओला जैसा महारथी घायल होने के बावजूद ईवी टू-व्हीलर मार्केट में लगातार वॉल्यूम ग्रोथ बनी हुई है। और इसीलिए कंपनियों के बीच कंपीटिशन कड़ा हो रहा है। एक साल में गंगा जी में कितना पानी बह गया है इसका अंदाजा इस बात से लग सकता है कि जुलाई 2024 में ओला इलेक्ट्रिक ने 41,803 ईवी टू-व्हीलर बेचे थे और इसका मार्केट शेयर 39 परसेंट था। जबकि एथर केवल 10,218 यूनिट्स के साथ 9 परसेंट मार्केट शेयर पर सिमटी हुई थी। एक साल में जहां ओला की सेल्स में भारी गिरावट आई है, वहीं एथर की ग्रोथ लगातार बनी रही है। एक साल पहले लॉन्च हुआ रिज्टा का अब एथर की महीने की सेल्स में लगभग 60 परसेंट शेयर है और उसकी कुल सेल्स 1.29 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई है। रिज्टा को कंपनी ने 99,999 से 1,14,500 रुपये की प्राइस रेंज में पोजिशन किया है और इस तरह यह बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब की ही तरह फैमिली स्कूटर में मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरा है। दूसरी ओर ओला की डिजाइन और पोजिशनिंग यूथ सेंट्रिक है। मार्च 2025 तक एथर के देशभर में 351 रिटेल सेंटर्स थे, जिसे कंपनी वित्तीय वर्ष 2026 के अंत तक 700 आउटलेट्स तक बढ़ाने की योजना बना रही है।
