केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने देशभर में 5,600 इलेक्ट्रिक ट्रकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत 100 करोड़ की एक नई योजना शुरू की है, जिसमें 1,100 ट्रक विशेष रूप से दिल्ली के लिए आरक्षित किए हैं। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री ई-ड्राइव पहल के तहत भारत में इलेक्ट्रिक ट्रकों की बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई नीति की घोषणा की है। योजना के तहत 100 करोड़ की राशि आवंटित की गई है, जिसका उद्देश्य इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5,600 इलेक्ट्रिक ट्रकों की बिक्री को सपोर्ट देना है। यह सब्सिडी एन2 और एन3 कैटेगरी के इलेक्ट्रिक ट्रक्स को मिलेगी। एन2 कैटेगरी में 3.5 टन से 12 टन के ट्रक शामिल होते हैं जबकि एन3 कैटेगरी में 12 टन से 55 टन तक वजन वाले। कुल 5,600 ट्रकों में से, दिल्ली में 1,100 इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए सब्सिडी दी जाएगी।