संभाग की पहली निजी शिक्षण संस्था बेसिक पीजी महाविद्यालय एक अनूठी पहल के तहत संस्थागत दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रही है। आमतौर पर दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालयों तक ही सीमित रहते हैं, लेकिन इस कॉलेज में होने वाला समारोह निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए एक मिसाल बनेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि यह कार्यक्रम अगले माह आयोजित होगा, जिसमें उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु की ओर से राज्यपाल के प्रतिनिधि के रूप में डिग्री प्रदान की जाएगी। डॉ. पुरोहित ने कहा कि इस दौरान अकादमिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक योगदान और खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।