मेडिकल कॉलेज सभागार में ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीसरे वार्षिक समारोह का उद्देश्य शिक्षा व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों को सम्मानित कर उत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 135 सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं विभिन्न खेलों में राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक जीतने वाले 11 खिलाडिय़ों को 11,111 रुपये की छात्रवृत्ति व प्रशंसा पत्र, तथा 81 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। कला, वाणिज्य, विज्ञान और कृषि वर्ग के टॉपर्स को लैपटॉप प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्राचार्य प्रो. बीएस जोधा थे तथा अध्यक्षता आनंद राठी आईटी प्राइवेट लिमिटेड के अर्जुन अवार्डी आर.के. पुरोहित ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. शिल्पी गुप्ता दीक्षित (डीन अकेडमिक - एम्स), शिखा जैन (वात्सल्यपुरम्), और विनोद आचार्य (जोधपुर वुशु संघ) उपस्थित रहे। ट्रस्टी सुरेश राठी ने स्वागत भाषण में कहा कि ट्रस्ट सदैव विद्यार्थियों को संबल और सम्मान देकर आगे बढऩे की दिशा में प्रेरित करता रहेगा। प्राचार्य बीएस जोधा ने विद्यार्थियों को परिश्रम व अनुशासन का महत्व समझाया। डॉ. शिल्पी गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान न केवल उत्साह देता है, बल्कि जिम्मेदारी भी बढ़ाता है। आर के पुरोहित ने खिलाडिय़ों को बताया की खेल की तरह जीवन में भी सफलता-अनुशासन, टीमवर्क और हार न मानने से मिलती है। विनोद आचार्य ने ट्रस्ट का आभार प्रकट किया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुरेश राठी गु्रप के सौरभ राठी ने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मानित छात्रों में से लॉटरी द्वारा चुने गए एक छात्र को 1 ग्राम सोने का सिक्का भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन तेज बहादुर माथुर व दीपा अरोड़ा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रवीण चितलांगिया, दीपक सारडा, सागर दायमा आदि का रहा।