सप्लाई कमजोर होने से तथा मांग बढऩे से गत सप्ताह के दौरान बारदाना बाजार में हरे पट्टे की बोरी के भाव 300 रुपए प्रति 100 बोरी बढ़ गये। बिकवाली कमजोर होने से हैसियन व पुराने बारदाने की कीमतों में तेजी का रूख रहा। सरकार द्वारा बांग्लादेश से आयात होने वाले जूट उत्पादों पर अंकुश लगाये जाने के कारण बिकवाली कमजोर होने से कोलकाता हैसियन के भाव 3000 रुपए बढक़र 1.43/1.45 लाख रुपए प्रति टन हो गये। कोलकाता के तेज समाचार आने व बिकवाली कमजोर होने से हरे पट्टïे की बोरी के भाव 300 रुपए बढक़र 8450 रुपए प्रति 100 बोरी हो गये। सप्लाई कमजोर होने तथा मांग बढऩे से सुतली के भाव 200 रुपए बढक़र 3 प्लाई & 14 पाउंड के भाव 9600/9700 रुपए तथा 3 प्लाई & 28 पाउंड के भाव 9700/9800 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से हैसियन के भाव 50/100 रुपए बढक़र 44 & 8.12 के भाव 3800 रुपए, 38 & 6.5 के भाव 2450 रुपए तथा 39 & 5.5 के भाव 2150 रुपए प्रति 91.4 मीटर हो गये। आपूर्ति घटने से डबल वार्प 34 इंच के भाव 200 रुपए बढक़र 4800 रुपए तथा ओडलेस कैनवास के भाव 5000 रुपए प्रति 91.4 मीटर हो गये। नये बारदाने में तेजी का रूख होने तथा बिकवाली कमजोर होने से पुराने बारदाने के भाव 100/200 रुपए बढक़र प्लास्टिक वाली बोरी के भाव 2900/3000 रुपए तथा बीडी वाले बारदाने के भाव 6700/6800 रुपए प्रति 100 बोरी हो गये।