अंर्तराष्ट्रीय बाजार में बुलियन की कीमतों मे तेजी का रुख होने एवं बिकवाली घटने से गत् सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार सोना 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ गया, जबकि मांग कमजोर होने से चांदी की कीमतों में 2400 रूपये प्रति किलो की गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों लिवाली के कारण सोने के भाव 3338 से बढक़र 3363 डॉलर प्रति औस हो गये। विदेशो में आई तेजी के बिकवाली घटने से सोना 1000 रुपए बढक़र किलोबार 102000 रूपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 102500 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गए। जबकि मांग घटने से 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 76700 के बजाय 76200 रूपए रह गए। विदेशो में चांदी के भाव 3820 से घटकर सप्ताह अंत में 3705 सेंट रह गए। स्थानीय बाजार में चांदी हाजिर 2400 रुपए घटकर सप्ताह अंत में 113800 रूपये प्रति किलो रह गई। सटोरिया लिवाली से चांदी वायदा 113100 से घटकर सप्ताह अंत में 110300 रुपए प्रति किलो रह गया। मांग कमजोर होने से चांदी सिक्के के भाव 20 रुपए घटकर 1500/1510 रुपए प्रति नग रह गए। हालांकि उक्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा बाजार डॉलर की तुलना में रुपया 86.17 से घटकर 87.27 रुपए के रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया।