ग्राहकी कमजोर होने से हाल ही में सरसों खल के भाव 150 रुपए प्रति कुंतल घट गए। भविष्य में इसमें और गिरावट की संभावना नहीं है। पशु आहार वालों की मांग घटने से सरसों खल के भाव एक माह के दौरान 150 रुपये घटकर 2200/2450 रुपए प्रति कुंतल रह गए। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब की मंडियों में बिकवाली घटने से सरसों के भाव ऊपरी स्तर से 100 रुपए घटकर 6600/6700 रुपये प्रति क्विंटल लुज में रह गई। मांग कमजोर होने से हापुर मंडी में इसके भाव इसी अनुपात में घटकर 2550/2650 रूपये प्रति कुंतल रह गए। जोधपुर लाइन में भी मांग कमजोर होने के कारण सरसों खल के भाव 2200 रूपये, भरतपुर 2250 रूपये,प्रति कुंतल बोले गए। हालांकि उक्त अवधि के दौरान बिनौला खल की कीमतों भी आपूर्ति घटने से बढ गयी है। हापुड़ मंडी में अरहर चूरी के भाव 2300/2350 रुपए चना छिलका के भाव 2600/2650 रुपए प्रति कुंतल पर सुस्त रहे। देश के विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 3.25 लाख बोरी के लगभग रह गई है। उत्पादन कमजोर होने एवं स्टॉकिस्टों की मजबूत पकड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में सरसों की कीमतों में गिरावट की संभावना कम है। इन परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले समय में सरसों खल की कीमतों में मंदे की संभावना नहीं है। बाज़ार 150/200 रुपए प्रति क्विंटल के उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।