एक खबर आई और सिर्फ 20 मिनट में अमेरिकी मार्केट्स में 6 ट्रिलियन डॉलर का खेल हो गया। खबर यह थी कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन चीन के अलावा अन्य देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ को तीन महीने के लिए टाल रहा है। बस यह खबर आई और मार्केट में खुशियां छा गईं। सारे न्यूज नेटवर्क खबर पर टूट पड़े और वॉलस्ट्रीट मिनटों में रॉकेट हो गया। इन बीस मिनटों में एसएंडपी 500 का मार्केट कैप इंट्राडे के निचले स्तर से 3 ट्रिलियन से ज्यादा बढ़ गया। इस दौरान डाऊ जोन्स 7 परसेंट बढ़ा, एसएंडपी 8.5 परसेंट और नैस्डैक में 10 परसेंट की रैली आ गई। जब बात वाइट हाउस तक पहुंची तो उसने इस खबर को फेक न्यूज बता दिया। इतना होना था कि सारे जमीन पर आ गए।