क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकइट का दस मिनट में डिलीवरी मार्केट में करीब पचास प्रतिशत का मार्केट शेयर है। बोओएफए सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार जेप्टो, स्विगी इन्स्टामार्ट, बिगबास्केट, फ्लिपकार्ट मिनट्स और अमेजॉन नाओ शेष हिस्सेदारी रख रहे हैं। गत वर्ष इसी रिपोर्ट में ब्लिंकइट का मार्केट शेयर करीब 40 प्रतिशत था। गुरुग्राम बेस्ड कम्पनी मार्केट में लीडर पोजीशन पर है। सूत्रों के अनुसार क्विक कॉमर्स मार्केट में गत तीन-चार माह में कॉम्पीटीटिव इंटेंसिटी डाउन गई है। हालांकि यूजर डिमांड बढ़ रही है। जून-सितम्बर के बीच ब्लिंकइट ने 150-200 माइक्रो वेयरहाउस एड किये हैं। यह दस मिनट में डिलीवरी करने में सक्षम है। जेप्टो और इन्स्टामार्ट ने सौ के करीब वेयरहाउस एडीशन किया है। स्टोर एडीशन के मामले में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और बिगबास्केट एग्रेसिव मोड में नहीं है। ऐसे में ब्लिंकइट को एडवांटेज मिल सकता है। गौरतलब है कि वर्तमान में ब्लिंकइट के पास 1750 डार्क स्टोर्स हैं। कम्पनी कलैंडर ईयर एंड तक दो हजार डार्क स्टोर्स का लक्ष्य कर रही है।