सोनी इंडिया को उम्मीद है कि दिवाली सीजन कम्पनी के लिये टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार लार्ज स्क्रीन टेलीविजन की प्राइस कम हो जाने से डबल डिजिट ग्रोथ की सम्भावना है। वैसे करंट फाइनेंशियल ईयर में टीवी मार्केट फ्लैट रहा है लेकिन अब प्राइस में 7.5 से 8 प्रतिशत का लाभ मिलने की उम्मीद है। मॉडल के अनुसार टेलीविजन की कीमत 8,000 से 70,000 रुपये तक कम हो जाने से कस्टमर्स के बीच पॉजिटिव सेंटीमेंट जायेगा। सोनी प्रीमियम साइड पर ऑपरेट करता है, 55 इंच और इससे अधिक साइज वाली श्रेणी में ज्यादा लाभ होने की उम्मीद है।