ग्राहकी कमज़ोर होने एवं स्टाकिस्टों की बिकवाली से गत सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में सरसों व तिल तेल के भाव 100/300 रुपए प्रति कुंतल घट गए,जबकि आपूर्ति घटने से सोया तेल की कीमतों में 100 रुपए की सुर्खी रही। अखाद्य तेलों मांग कमज़ोर होने से मंदे का रुख रहा। ग्राहकी का समर्थन ना मिलने एवं स्टाकिस्टों की बिकवाली से तिल तेल के भाव 300 रुपए घटकर 14500 रुपए प्रति कुंतल रह गए। स्टाकिस्टों की बिकवाली से सरसों तेल के भाव 100 रुपए घटकर 14500 रुपए प्रति कुंतल रह गए। दादरी लाइन में इसके भाव 14400 रूपये प्रति कुंतल बोले गए। टीनो में इसके भाव 2500/2600 रुपए पर सुस्त रहे। हालांकि देश के विभिन्न मंडियो में सरसों की आवक 3.25 लाख बोरी के लगभग रह जाने तथा तेल मिलों की मांग निकलने से लारेंस सरसों के भाव रूपये 75 रुपए बढक़र 7100/7150 रुपए प्रति कुंतल हो गए। रिफाइंड व ब्लेंडिंग वालों की मांग निकलने तथा आपूर्ति घटने से गत सप्ताह के दौरान राइसब्रान ऑयल के भाव 50 रुपए बढक़र 10700 रुपए प्रति कुंतल हो गए। मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र की मंडियो में सोयाबीन में तेजी का रुख होने के कारण प्लांटों की बिकवाली कमजोर से सोया रिफाइंड के भाव 100 रूपये बढक़र 13500 रुपए प्रति कुंतल हो गए। आयातकों की बिकवाली घटने से कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 50 रूपये बढक़र 12350 रुपए प्रति कुंतल हो गए। रिफाइंड वालों की मांग निकलने से बिनौला तेल के भाव 100 रुपए बढक़र 12450 रुपए प्रति कुंतल हो गए। स्टाकिस्टों की बिकवाली से गोला तेल के भाव 5900 रुपए प्रति टीन पर सुस्त रहे। विदेशों में सीपीओ के भाव 1100 डॉलर प्रति टन बोले जाने से एवं एवं डॉलर की तुलना रुपए में आई गिरावट के कारण आयातकों की बिकवाली घटने से कांदला में क्रूड पाम ऑयल के भाव 150 रूपये बढक़र 9850 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। सटोरिया लिवाली बढऩे से केएलसी में सीपीओ वायदा जनवरी 4106 से बढक़र 4135 रिंगिट फरवरी 4069 से बढक़र 4152 तथा मार्च 4078 से बढक़र 4152 तथा अप्रैल 4078 से बढक़र 4165 रिंगट प्रति टन हो गया। साबुन निर्माताओ की मांग कमजोर से सोया एसिड ऑयल के भाव 50 रूपये घटकर 7600/7650 रुपए प्रति कुंतल रह गए। जबकि राइस फैट्ïटी बिकवाली के अभाव में 8600/8650 रुपए प्रति क्विटंल पर मजबूत रहे। औद्योगिक मांग घटने से अरंडी तेल के भाव 14300/14400 रुपए प्रति कुंतल पर सुस्त रहे। अहमदाबाद की मंडी में इसके 13700 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। पशु आहार वालों की मांग कमज़ोर होने से बिनौला खल के भाव 150 रूपये घटकर 3350/3450 रुपए प्रति कुंतल रह गए।