ग्राहकी निकलने से एक माह के दौरान सोया तेल के भाव 400 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए। आगामी माह में इसमें और अधिक तेजी की संभावना कम है। निचले स्तर पर ग्राहकी निकलने तथा बिग वाली कमजोर होने से सोया रिफाइंड के भाव 400 रुपए बढक़र 13200 रुपए प्रति कुंतल हो गए। उक्त अविध के दौरान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान के मंडियों में स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से सोयाबीन के भाव 400 रुपए बढक़र प्लान डिलीवरी 4850/4950 रुपए प्रति कुंतल तथा लूज में इसके भाव 4600/4700 रुपए प्रति कुंतल हो गए। सोयाबीन में तेजी का रूख होने के कारण बिकवाली कमजोर होने से इंदौर में सोया रिफाइंड के भाव 11750/11800 से बढक़र 12150/12200 रुपए प्रति कुंतल हो गए। आयातित तेलों बिकवाली घटने से कांधला में सोया तेल के भाव 11600 से बढक़र 12050 रुपए प्रति क्विंटल हो गए । मुम्बई में भी बिकवाली कमजोर होने से इसके भाव 400 रुपए बढक़र 12400 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। चालू सीजन के दौरान देश में सोयाबीन का उत्पादन 125 लाख टन होने की अनुमान लगाया गया है। वर्षा के कारण मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान की मंडी में सोयाबीन की आवक घटकर 1.50 लाख बोरी के लगभग के दैनिक की रह गई है। सरकार द्वारा सोया तेल की टैरिफ दर 1095 से बढक़र 1120 डालर प्रति टन कर दी गई है। आयातकों की बिकवाली बढऩे कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 1200 से घटकर 11500 रुपए प्रति कुंतल रह गए। भारत मुख्य रूप से सोयाबीन तेल का ब्राजील अर्जेंटीना से होता है। लेकिन गत माह चीन से भी सोयाबीन तेल आयात की जाने की चर्चा है। वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले समय सोयातेल की कीमतों और अधिक तेज़ी की संभावना नहीं है बाजार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।