राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर राज्य की 247 मण्डियों में व्यापार बंद रहा। आटा मिल, तेल मिल, दाल मिल तथा मसाला उद्योग ने बंद का समर्थन किया। राजस्थान की कई मण्डियों में धरने-प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। अधिकांश मण्डियों में दुकानों के ताले ही नहीं खुले। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई से लगाये गये एक प्रतिशत कृषक कल्याण सेस के विरोध में तथा दूसरे प्रांत से आयात की जाने वाली कृषि जिंसों पर मण्डी सेस तथा कृषक कल्याण फीस वसूलने एवं मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत नहीं करने पर व्यापार बंद करने का आह्वान किया है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने राज्य सरकार से मांग की है कि व्यापारियों की मांगों को तत्काल पूरा किया जाए।