फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने नये कार्यकाल का पहला इवेंट रामबाग पैलेस में आयोजित किया। चेयरपर्सन डॉ.रिम्मी शेखावत के नेतृत्व में लेखिका, अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को आमंत्रित किया गया। ब्यूटी, बे्रन एंड बेंटर थीम पर टॉकशो आयोजित हुआ। ट्विंकल खन्ना ने कहा कि किसी भी अन्य बच्चे की तरह ही उनका बचपन रहा है। अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी। गणित अच्छी थी, इसलिये सीए बनने का सपना था लेकिन वह नहीं हुआ और जो हुआ, वो आपके सामने हैं। विवाह के बारे में बात करते हुए कहा कि सक्सेसफुल मैरिज टीम एफर्ट, फे्रन्डशिप से आगे बढ़ती है। वूमैन एम्पावरमेंट पर कहा कि आज के संदर्भ में बराबरी का जमाना है। पुरुष और महिला बराबर है। सुपरवूमैन जैसी कोई चीज नहीं है। दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो हर काम स्वयं के बल पर कर सके। यह टीम ही है जो काम को अंजाम तक पहुंचाती है। आजकल मेंटल पे्रशर की समस्या काफी ज्यादा देखी जा रही है। जरूरी है कि मेंटली स्टेबल रहने के लिये सवेरे जल्दी उठें, मेडीटेशन करें, दूसरों के लिये अच्छा सोचें, कुल मिलाकर सब कर्मों का खेल है। इसलिये कर्म अच्छे रखें, कुण्डली अपने आप ठीक हो जायेगी। महिलाओं के संदर्भ में कहा कि आजकल के दौर में फाइनेंशियल फ्रीडम बेहद जरूरी है। परिवार भी इसके बाद आता है। महिलाओं को शिक्षित होकर वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनना चाहिये, इससे कॉन्फीडेंस आता है। इसके बाद तो प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बैलेंस करने का मैनेजमेंट आना चाहिये। महिलाओं को सैल्फ केयर पर ध्यान देना चाहिये। यह काफी महत्वपूर्ण है। इवेंट में पास्ट चेयरपर्सन, फ्लो मेम्बर्स उपस्थित थी। डॉ. रिम्मी शेखावत ने ट्विंकल खन्ना का स्वागत किया और आगामी वर्ष की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।