ट्यूर माय इंडिया 6 रात/ 7 दिन का वंडर्स ऑफ केरला ट्यूर पैकेज ऑफर कर रहा है। पैकेज में स्टार होटल स्टे, ट्रांसपोर्ट ट्रांसफर्स, मील्स, साइट सीइंग आदि शामिल है। केरल को हम गॉड्स ओन कंट्री टैगलाइन के साथ बेहतर पहचानते हैं। दुनियाभर में यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। मानसून सीजन में तो यहां पर खूबसूरती के और भी रंग नजर आते हैं। यह पैकेज उसी के दर्शन करवा रहा है। ट्यूर के पहले दिन कोचीन अराइवल रहेगा। यहां पर एसिस्टेंस की मदद से एलेपी जायेंगे। पहुंचकर हाउसबोट में चैक-इन करेंगे। हाउसबोट में कम्फर्टेबल स्टे रहेगा और बैकवॉटर्स के शानदार नजारों का आनंद ले सकते हैं। हाउसबोट में ही नाइट स्टे होगा। दूसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद कुमाराकोम के लिये डिपार्चर रहेगा। वेमबानंद लेक पर बने रिसॉर्ट में चैकइन करेंगे। यहां काफी यादगार अनुभव रहेगा। दिनभर लीजर ट्रेवलिंग कर सकते हैं। नाइट स्टे रिसॉर्ट में होगा। तीसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद कोवल्लम जायेंगे। अराइवल के बाद होटल चैकइन करेंगे। इसके बाद यहां के सुन्दर गोल्डन बीच देखने जायेंगे। इनमें लाइटहाउस बीच, होवाह बीच, अशोका बीच आदि शामिल हैं। नाइट स्टे कोवल्लम में ही रहेगा। चौथे दिन बे्रकफास्ट के बाद त्रिवेंद्रम के लिये प्रोसीड करेंगे। यहां पर श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर, कुथीरामलिका पैलेस म्यूजियम, द नेपियर म्यूजियम, श्री चित्रा आर्ट गैलरी, जूलॉजिकल पार्क, साइंस एंड टेक्नोलॉजी म्यूजियम, कानाकाकुन्नू पैलेस, प्लेनेटेरियम की विजिट शामिल है। त्रिवेंद्रम साइट सीइंग के बाद कोवल्लम लौट आयेंगे। नाइट स्टे यहां पर रहेगा। पांचवे दिन बे्रकफास्ट के बाद चैकआउट कर कोचीन जायेंगे। कोचीन अराइवल पर होटल चैकइन करेंगे। नाइट स्टे यहां पर होगा। छठे दिन बे्रकफास्ट के बाद सेंट फ्रांसिस चर्च, डच पैलेस का अवलोकन करेंगे। हार्बर कू्रज राइड का आनंद लेंगे। दिन में सैल्फ एक्टीविटीज कर सकते हैं। नाइट स्टे कोचीन स्थित होटल में रहेगा। सातवे दिन कोचीन से डिपार्चर रखा गया है। त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट जायेंगे और यहीं से ऑनवर्ड डेस्टीनेशन के लिये फ्लाइट लेंगे। अधिक जानकारी के लिये ट्यूर माय इंडिया की वेबसाइट पर लागइन कर सकते हैं, या मोबाइल नम्बर 9212777225 पर कॉल कर सकते हैं।