टेस्ला ने अपनी पहली फुल ड्राइवरलेस कार खुद चलकर कस्टमर के घर तक पहुंची। मॉडल वाई की यह कार टेस्ला की टेक्सास फैक्ट्री से चली और बिना किसी ड्राइवर या रिमोट ऑपरेटर के कस्टमर के घर पर खुद डिलिवर हो गई। मस्क के अनुसार रास्ते में कार ने पार्किंग लॉट्स, हाइवे और शहर की सडक़ों को बिल्कुल ड्राइवरलैस तरीके से खुद पार किया। टेस्ला के एआई और ऑटोपायलट चीफ अशोक एलुस्वामी के अनुसार 30 मिनट की यात्रा के दौरान कार की मैक्सीमम स्पीड लगभग 116 किमी रही। टेस्ला ने हाल ही ऑस्टिन, टेक्सास में रोबोटैक्सी सर्विस का लिमिडेट पायलट लॉन्च किया है। रोबोटैक्सी सर्विस के तहत उतारी गई 10 से 20 गाडिय़ों की छोटी फ्लीट जियोफेंस्ड यानी भू-सीमांकित इलाके में ट्रायल सर्विस दे रही है। जियोफेंस एक लोकेशन तकनीक होती है जिसमें कोई भी गाड़ी चुने हुए इलाके से बाहर नहीं जाती। एलन मस्क के अनुसार रोबोटैक्सी राइड की कीमत 4.20 डॉलर रखी गई है। इस लॉन्च के साथ टेस्ला ने गूगल की ओनरशिप वाली वेमो को सीधा चैलेंज कर दिया है जो पहले से ही अमेरिका के कई शहरों में रोबोटैक्सी चला रही है।