पीली धातु की कीमत में बीते 6 वर्षों में 200 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) की गोल्ड पर जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2019 से जून 2025 तक सोने की कीमतें 30,000 रुपए से बढक़र करीब 1,00,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, सोने को लेकर सामान्य मूल्य उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन सोने की कीमतों को अपने वर्तमान सर्वकालिक उच्च स्तर से आगे ले जाने के लिए, बाजार को नए और महत्वपूर्ण कैटेलिस्ट की जरूरत है। किसी भी निर्णायक या दीर्घकालिक ट्रिगर के उभरने तक प्राइस कंसोलिडेशन की अवधि देखे जाने की संभावना है। इससे पहले चांदी ने बीते हफ्ते 14 जुलाई को 1,13,867 रुपए प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था।