इंडिया की प्रमुख फर्टिलिटी चेन इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड एक बार फिर अपने आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने सेबी के गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के माध्यम से अपने ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) को फिर से दाखिल किया हैं। जानकारी के अनुसार इंदिरा आईवीएफ का आईपीओ का साइज करीब 3500 करोड़ रुपए का हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस डील में नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे क्योंकि मौजूदा शेयरहोल्डर अपना स्टेक बेचेंगे। ईक्यूटी आईपीओ के माध्यम से 2900 करोड़ रुपए के शेयर बेच सकती है। वहीं कंपनी के संस्थापक सदस्य अजय मुर्डिया, क्षितिज मुर्डिया व नितिज मुर्डिया में से प्रत्येक 200 करोड़ रुपए तक के शेयर ऑफर करेंगे। इंदिरा आईवीएफ कंपनी राजस्थान समेत देशभर में 155 से अधिक फर्टिलिटी सेंटर्स ऑपरेट करती है।