गोल्ड ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जुलाई को ओपन होकर 29 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 189 से 199 रुपए प्रति शेयर की प्राइस बैंड में 1.81 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी कर 360.11 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट है। कंपनी इस इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी विस्तार और कर्ज चुकाने में करेगी। कंपनी ने जयपुर में नई यूनिट की स्थापना के लिए 46.3 करोड़, वर्किंग कैपिटल के लिए 200 करोड़ और लोन रीपेमेंट के लिए 17 करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग आधार मुंबई में है और यह खास तौर पर 22 कैरेट सीजेड कास्टिंग गोल्ड ज्वैलरी तैयार करती है। कंपनी के मुताबिक डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग की हर प्रक्रिया इन-हाउस होती है, जिससे कस्टमर की पसंद के अनुसार प्रोडक्ट तैयार किए जा सकते हैं। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 715 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 26.87 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1112.47 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 55.84 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया था। इस आईपीओ का मैनेजमेंट प्रमुख मर्चेंट बैंकिंग कंपनी मुंबई बेस्ड चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही है।