जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने आगामी 460 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 225-237 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ 23 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 22 जुलाई को बोली लगा पाएंगे। यह आईपीओ 400 करोड़ के नए शेयर और 25.5 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। नए निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल ऋण भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लैपटॉप और डेस्कटॉप के अग्रणी ‘रीफर्बिशर’ (पुराने उपकरण को नया रूप देने वाले) में से एक है। इसकी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में अच्छी उपस्थिति है। इसी तरह कार्यस्थल समाधान प्रदाता कंपनी इंडिक्यूब स्पेसेज ने अपने 700 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 225 से 237 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया। कंपनी ने बताया कि आईपीओ 23 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 22 जुलाई को बोली लगा पाएंगे। इंडिक्यूब स्पेसेज का आईपीओ 650 करोड़ रुपये के नए शेयर और 50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल इस निर्गम के प्रबंधक हैं। शेयर के 30 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।